नालागढ़ में 108 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट

By: Jan 22nd, 2021 12:20 am

बायला पंचायत में पुत्र व पोते संग 108 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट, चड़ोग पंचायत में 108 वर्षीय महिला ने किया मतदान

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़

ग्रामीण संसद के लिए हुए चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में गुरूवार को विकास खंड नालागढ़ की 77 में से 25 पंचायतों में हुए मतदान में बुजुर्गों ने भी खूब हौंसला दिखाया और  लोकतांत्रिक प्रणाली में वोट रूपी आहुति डाली। नालागढ़ में 25 पंचायतों जयनगर, कोहू, चमदार, भियूंखरी, कुंडलू,  बदोखरी, बायला, मानपुरा, चड़ोग, बाह, मलहैणी, बरुणा, मित्तियां, सौड़ी, बैरछा, माजरा, जोघों, लोधीमाजरा,गुल्लरवाला, गोलजमाला,किरपालपुर, किशनपुरा, दभोटा, भोगपुर तथा खिल्लियां पंचायतों में मतदान हुआ। इन पंचायतों में कई मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग मतदाता भी जोश खरोश के साथ पहुंचे।

विकास खंड नालागढ़ की बायला पंचायत में 106 साल के बुजुर्ग देवी सिंह ने अपने पुत्र व पोते संग मतदान किया। तीन पीढि़यों ने यहां पर वोट डाले। नालागढ़ की चड़ोग पंचायत में 108 साल क बुजुर्ग महिला ने भी मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि जयनगर में 95 साल की बुजुर्ग महिला ने वोट डाला। उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ मोहिंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सेनेटाइजर व तापमान जांच करने की व्यवस्था के साथ बुजुर्ग मतदाताओं के लिए कुर्सी, व्हील चेयर आदि की पूरी व्यवस्था की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App