नूरपुर में 125 पोलिंग पार्टियां देंगी सेवाएं

By: Jan 16th, 2021 12:20 am

500 पीठासीन-मतदान अधिकारी नियुक्त, हर टीम के साथ दो-दो जवान तैनात

कार्यालय संवाददाता-नूरपुर

निर्वाचन अधिकारी एसडीएम डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पंचायतों के लिए तीन चरणों मे 17, 19 तथा 21 जनवरी को होने वाले चुनावों हेतु  शुक्रवार को नूरपुर विकास खंड के अंतर्गत सभी 51 पंचायतों के लिए तैनात सभी 125 पोलिंग पार्टियों को पुलिस सुरक्षा के बीच परिवहन निगम की विशेष बसों के द्वारा मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां शाम तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी।

सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इन पोलिंग पार्टियों में कुल 500 पीठासीन व मतदान अधिकारी चुनावी ड्यूटी हेतु नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त हर टीम के साथ दो-दो पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुगम,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रशासन द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि साधारण, संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के हिसाब से जवानों की तैनाती की गई है। इस मौके पर डीएसपी अशोक रतन, तहसीलदार सुरभि नेगी व बीडीओ डाक्टर रोहित विशेष रूप से  उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App