फोर्टिस मोहाली में एस्थेटिक क्लीनिक सेंटर का उद्घाटन अभिनेत्री वमिका गब्बी ने किया

By: Jan 22nd, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने एक प्रीमियर एवं अत्याधुनिक लेजर और एस्थेटिक  प्रोसिजर्स प्रदाता, एंटीक्लॉकमेडिसपा के साथ मिलकर एक नया एस्थेटिक  क्लीनिक लांच किया है। इस नए सेंटर का उद्घाटन सोमवार को जानी-मानी अभिनेत्री वमिका गब्बी ने किया। प्रमुख प्लास्टिक सर्जन डा. केएम कपूर के मार्गदर्शन में एंटीक्लॉकमेडिस्पा इस क्षेत्र के लोगों के लिए नवीनतम अत्याधुनिक, यूएस एफडीए से अप्रूब्ड एस्थेटिक उपकरणों को लाए हैं। इस सेंटर में शुरू किए गए नए ट्रीटमेंट्स में स्थायी स्तर पर बालों को हटाने के लिए सोप्रानो टाइटेनियम लेजरए नॉन-सर्जिकल फैट में कमी के लिए कूलस्क्लिप्टिंग और नॉन-सर्जिकल स्किन टाइटनिंग के लिए उल्थैरेपी शामिल हैं।

इस तरह के अन्य एस्थेटिक ट्रीटमेंट्स जैसे कि बोटॉक्स, फिलर्स, मेडीफेशियल आदि से कॉस्मेटिक सर्जरी भी प्रदान की जाएगी। फोर्टिस हॉस्पिटल में एंटीक्लॉकमेडिस्पा सोप्रानो टाइटेनियम टाइटेनियम हेयर रिमूवल लेजर को पेश करने वाला पंजाब का पहला क्लिनिक बन गया है। यह अवॉर्ड विजेता सोप्रानो लेजर हेयर रिमूवल सिस्टम का सबसे नया मॉडल है और इसे अल्मा मेडिकल द्वारा लॉन्च किया गया था.जो एनर्जी.आधारित उपकरणों में विश्व में अग्रणी है। यह सफलतापूर्वक गैर जरूरी बालों को हटाने का प्लेटफॉर्म बेजोड़ आराम के साथ दक्षताए सुरक्षा और प्रभावशीलता को एक साथ प्रस्तुत करता है। कूलस्कलप्टिंग, क्लीनिक तौर पर प्रमाणित, एफडीए द्वारा अनुमोदित गैर-इनवेसिव वसा हटाने का प्रोसिजर है जो त्वचा या अन्य टिश्यूज को नुकसान पहुंचाए बिना शरीर में विशिष्ट क्षेत्रों में वसा कोशिकाओं को प्रभावी ढंग से समाप्त करने के लिए एडवांस्ड कूलिंग टेक्नोलॉजी या क्त्रायोलिपोलिसिस का उपयोग करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App