हमीरपुर से दिल्ली को एक और बस शुरू

By: Jan 25th, 2021 12:10 am

कार्यालय संवाददाता—हमीरपुर
हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने दिल्ली के लिए एक और बस रूट शुरू कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली रूट पर चल रही एक बस के टाइमटेबल में भी फेरबदल किया है। दोनों बसें अब नए टाइमटेबल के हिसाब से दिल्ली रवाना होंगी। ऐसे में राज्य के बाहर जाने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में जरूर राहत मिलने वाली है। बता दें कि एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने शनिवार से हमीरपुर से दिल्ली वाया भोटा शाम साढ़े छह बजे ऑर्डिनरी बस सेवा शुरू की है। बस अगले दिन दिल्ली से शाम सात बजे हमीरपुर के लिए रवाना होगी। इसी तरह हमीरपुर बस अड्डा से शाम साढ़े छह बजे हमीरपुर से दिल्ली वाया भोटा रूट पर चलने वाली सेमीडीलक्स बस के टाइम में भी थोड़ा फेरबदलाव किया गया है। बस के टाइम में एक घंटे की बढ़ौतरी की गई है। सेमि डिलक्स बस अब साढ़े छह बजे की बजाए बस अड्डा हमीरपुर से शाम साढ़े सात बजे चलेगी। बस दिल्ली से अगले दिन रात को पौने आठ बजे हमीरपुर के लिए रवाना होगी।

ऐसे में राज्य के बाहर आने-जाने वाले यात्रियों को जरूर राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली रूट की दोनों बसें कई दिनों एडवांस बुकिंग पर चल रही थी। यात्रियों को पिछले काफी दिनों से बसों में सीटें नहीं मिल रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए निगम ने दिल्ली के एक और बस रूट शुरू कर दिया है। हमीरपुर डिपो में दिल्ली रूट पर अभी तक दो ही बस रूट चल रहे थे, एक और बस रूट चलने से यात्रियों को जरूर राहत मिलने वाली है। निगम ने यात्रियों की डिमांड को देखते हुए ही यह निर्णय लिया है। निगम की मानें तो हमीरपुर डिपो की राज्य के बाहर अभी तक 10 बस रूट चल रहे हैं। इनमें चंडीगढ़ रूट पर पांच, दिल्ली रूट पर दो, होशियार रूट पर दो और लुधियाना रूट पर एक बस रोजाना दौड़ रही है। हालांकि दिल्ली के लिए एक और बस रूट शुरू होने से यात्रियों को जरूर राहत मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App