साइकिल रेस में अर्जुन ने झटका पहला स्थान

By: Jan 26th, 2021 12:23 am

हिमाचल यूथ ब्रिगेड ने किया 11वीं हॉफ मैराथन तथा साइकिल रेस का आयोजन

कार्यालय संवाददाता – पांवटा साहिब

हिमाचल यूथ ब्रिगेड द्वारा 11वीं हॉफ मैराथन तथा साइकिल रेस का शुभारंभ एंबुलेंस चालक पप्पू भाई ने मुख्यातिथि उपस्थित होकर हरी झंडी दिखाकर किया। यह साइकिल रेस गुरुद्वारा ग्राउंड से शुरू होकर मुख्य बाजार, बांगरण चौक, भुंगरनी, नारीवाला, गोंदपुर, बद्रीपुर होते हुए वापिस पांवटा साहिब में समाप्त हुई। इसके अलावा हॉफ मैराथन मुख्य बाजार बद्रीपुर से होकर रैनबेक्सी चौक से वापस पांवटा साहिब में समाप्त हुई।

 साइकिल रेस में लड़कों में अर्जुन ने पहला, आशु खान ने दूसरा तथा दीपक चंदेल तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान हॉफ मैराथन लड़कों में विनीत कुमार ने पहले स्थान पर कब्जा कर अपना लोहा मनवाया। वहीं मनदीप सिंह द्वितीय तथा अनीश चंदेल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं लड़कियों की हॉफ मैराथन रेस में सानिया प्रथम, सलोनी दूसरे तथा नितिका तीसरे स्थान पर रही। हिमाचल यूथ ब्रिगेड ने साइकिल रेस तथा हॉफ मैराथन के प्रथम विजेता प्रतिभागी को 5100, द्वितीय को 3100 व तृतीय को 1100 रुपए तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। हिमाचल यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने इस आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया।  हिमाचल यूथ ब्रिगेड द्वारा इस मौके पर भाग ले रहे सभी प्रतियोगियों कोसर्टिफिकेट भी दिए गए। इस मौके पर दर्शन सिंह खालसा, दीपक दुबे, परमिंद्र सिंह पम्मी, राहुल सरीन, हरदेव सिंह वालिया,  नीरज वर्मा, प्रेमपाल सिंह गोगी, अमन वर्मा, करण चौहान, गब्बर सिंह, आशु, भानु सिंह, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App