विश्व में कोरोना से करीब 9.45 करोड़ लोग संक्रमितों, कितने लोगों की हुई मौत, जानें यहां

By: Jan 17th, 2021 2:50 pm

वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली
प्राण घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनियाभर में अब तक करीब 9.45 करोड़ लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 20.22 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक नौ करोड़ 44 लाख 90 हजार 863 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 20 लाख 22 हजार 059 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.37 करोड़ हो गई है, जबकि करीब 3.96 लाख मरीजों की मौत हुई है। भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 15,144 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 57 हजार से अधिक हो गई है। इस दौरान 17,170 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 96 हजार 885 हो गई और सक्रिय मामले 2207 कम होकर 2.08 लाख रह गए हैं । þ

इसी अवधि में 181 मरीजों की जानें गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 52 हजार 274 हो गया है। ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 84.55 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि इस महामारी से 2.09 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 35.07 लाख हो गई है, जबकि 64,134 लोगों की मौत हो गई है। ब्रिटेन में 33.67 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 88,747 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में करीब 29.31 लाख लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 70,093 मरीजों की मौत हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App