आज होगी बीडीसी-जिला परिषद की गिनती

By: Jan 22nd, 2021 12:30 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि 22 जनवरी  2021 को पंचायत समिति तथा जिला परिषद की मतगणना संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिले में जिला परिषद तथा पंचायत समिति के लिए तीन स्थानों पर मतगणना की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि कल्पा विकास खंड के तहत रिकांगपिओ स्थित खंड विकास अधिकारी कार्यालय में मतगणना की जाएगी। इसके लिए आठ टेबल लगाए गए हैं। मतगणना प्रातः 8ः30 बजे आरंभ होगी। सर्वप्रथम पंचायत समिति के मतों की गणना होगी तथा उसके उपरांत जिला परिषद के चार वार्डों के मतों की गणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूह विकास खंड के तहत पूह स्थित खंड विकास अधिकारी कार्यालय में मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए पांच टेबल लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले पूह विकास खंड के तहत आने वाली पंचायत समिति की मतगणना की जाएगी। उसके उपरांत तीन जिला परिषद वार्डों की मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि निचार उपमंडल के तहत खंड विकास अधिकारी कार्यालय भावानगर में मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए पांच टेबल लगाए गए हैं, यहां भी पहले पंचायत समिति की मतगणना की जाएगी तथा इसके उपरांत जिला परिषद के तीन वार्डों के मतों की गणना की जाएगी।

आज आएगा बीडीसी, जिला परिषद का रिजल्ट

रामपुर बुशहर। रामपुर खंड के चार जिला परिषद सदस्यों सहित 18 बीडीसी सदस्यों का भाग्य आज मतपेटियों से बाहर आएगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारियां कर दी हैं। ये मतगणना खंड विकास कार्यालय में आयोजित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक जिला परिषद व बीडीसी सदस्यों की मतगणना देर रात तक चलनी संभावित है। जानकारी के मुताबिक 4 जिला परिषद सीटों में कुल प्रत्याशियों की संख्या 19 है। जबकि 18 बीडीसी सीटों पर 73 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं। विकास खंड में कुल 36 पंचायतों में चुनाव संपन्न हो गया है, जिसमें मतदाताओं ने अपनी पंचायत के साथ साथ जिला परिषद व बीडीसी के लिए भी मतदान किया। जानकारी के मुताबिक बीडीसी सीटों पर सबसे पहले मतगणना होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App