बिल गेट्स बने अमरीका के सबसे बड़े किसान, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने 18 राज्यों में खरीदी 2,42,000 एकड़ जमीन

By: Jan 17th, 2021 12:06 am

एजेंसियां — वाशिंगटन

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स ने अमरीका में बड़े पैमाने पर खेती की जमीन खरीदी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब बिल गेट्स अमरीका के 18 राज्यों में कुल 2 लाख 42 हजार एकड़ खेती की जमीन के मालिक हो गए हैं। इतनी अधिक जमीन खरीदने के बाद बिल गेट्स अमरीका में खेती वाली जमीन के सबसे बड़े मालिक (प्राइवेट ऑनर) हो गए हैं। हालांकि, बिल गेट्स ने सिर्फ खेती योग्य जमीन में इंवेस्टमेंट नहीं किया है। बल्कि तमाम तरह की कुल 2,68,984 एकड़ जमीन के वह मालिक बन चुके हैं। ये जमीन अमरीका के 19 राज्यों में स्थिति है। इनमें एरिजोना में स्थित जमीन भी शामिल जिस पर स्मार्ट सिटी बसाने की योजना है। 65 साल के बिल गेट्स ने अमरीका के लुसियाना में 69 हजार एकड़, अर्कंसस में करीब 48 हजार एकड़, एरिजोना में 25 हजार एकड़ खेती योग्य जमीन खरीदी है। अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि बिल गेट्स ने क्यों खेती की इतनी अधिक जमीन खरीदी है।

 इन जमीन से जुड़ी अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। बिल गेट्स ने ये जमीन सीधे तौर से, साथ ही पर्सनल इंवेस्टमेंट एन्टिटी कास्केड इंवेस्टमेंट के जरिए खरीदी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल गेट्स ने 2018 में अपने गृह राज्य वाशिंगटन में 16 हजार एकड़ जमीन की खरीद की थी। इनमें हॉर्स हैवेन हिल्स क्षेत्र की 14,500 एकड़ जमीन भी शामिल है, जो उन्होंने 1251 करोड़ रुपए में खरीदी थी। यह उस साल अमरीका में सबसे ऊंचे दाम में खरीदी गई जमीन थी। कास्केड इंवेस्टमेंट ने जमीन की खरीद पर अधिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इतना कहा है कि कंपनी सस्टेनेबल फार्मिंग को काफी मदद करती है। 2008 में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने ऐलान किया था कि वे अफ्रीका और दुनिया के अन्य विकासशील क्षेत्रों के छोटे किसानों को फसल उगाने और उनकी आमदनी में मदद के लिए 2238 करोड़ रुपए की सहायता दे रहे हैं, ताकि छोटे किसान भूख और गरीबी से बाहर आ सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App