सोलन में मृत मिली मुर्गियों में बर्ड फ्लू, भोपाल लैब की रिपोर्ट में वायरस की पुष्टि

सरकार सतर्क, बाहरी राज्यों के पोल्ट्री उत्पादों पर एक सप्ताह बढ़ाई रोक
स्टाफ रिपोर्टर, शिमला
सोलन जिला के एंट्री प्वाइंट पर मिली मृत मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। भोपाल लैब से आई रिपोर्ट में इन मुर्गियों में एवियन एन्फ्लुएंजा (एच5एन8) वायरस की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद हिमाचल सरकार अलर्ट हो गई है और बाहरी राज्यों के पोल्ट्री उत्पादों की प्रदेश में एंट्री पर रोक एक सप्ताह बढ़ा दी है।अगर ये मुर्गियां हिमाचल पहुंच जातीं, तो लोग इन्हें बाजार से खरीददते, जिससे वे भी इस वायरस की चपेट में आ सकते थे। हालांकि उससे पहले इन्हें सोलन के एंट्री प्वाइंट पर मरा हुआ फेंक दिया गया था। हालांकि सभी मुर्गियों को वहां से हटाकर वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोज ऑफ कर दिया गया था। इसके बाद क्षेत्र को भी सेनेटाइज किया गया था। इन मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद हिमाचल सरकार ने बाहरी राज्यों के पोल्ट्री उत्पादों पर एक सप्ताह और रोक लगा दी है। 18 जनवरी को जारी अधिसूचना के बाद अब आगामी सात दिनों तक हिमाचल में बाहरी राज्यों से पोल्ट्री उत्पाद नहीं आएंगे। इसके लिए जिलाधीशों को ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं, ताकि बर्ड फ्लू से लोगों को बचाया जा सके। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने 18 जनवरी, 2021 को जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले पोल्ट्री उत्पादों के परिवहन पर अस्थायी रूप से लगाई गई रोक को एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।