परवाणू में भाजपा को फिर झटका

अब निर्दलीय चुनाव जीतने वाली निशा शर्मा ने ज्वाइन की कांग्रेस
स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
नगर परिषद परवाणू का दुर्ग भेदने में नाकाम साबित हुई भाजपा को एक और करारा झटका लगा है। पूर्व भाजपा पार्षद व इस मर्तबा निर्दलीय चुनाव जीतने वाली निशा शर्मा ने बुधवार को विधिवत रूप से कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली। नप परवाणू के वार्ड नंबर नौ से चुनाव लड़ने वाली निशा शर्मा को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया था।
उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशी को 109 वोट के अंतर से शिकस्त दी थी। निशा शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित स्थानीय कांग्रेस नेताओं का पार्टी में शामिल करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की मजबूती व एकता के लिए तन-मन से कार्य करेंगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रमेश चौहान, इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा, कसौली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा, परवाणू कांग्रेस के राजेंद्र गर्ग व लखविंदर सिंह मौजूद रहे।