आज से लगेगा कोरोना का टीका

By: Jan 16th, 2021 12:50 am

बिलासपुर में पहले चरण में 180 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को लगेगी वैक्सीन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—बिलासपुर

जिला बिलासपुर में प्रथम चरण का कोविड-19 टीकाकरण शनिवार (आज) से शुरू होगा। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वैक्सीन के शुभारंभ अवसर पर 16 जनवरी को दो स्थानों पर 180 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 100 और सिविल अस्पताल घुमारवीं में 80 पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत 18 जनवरी, 22 जनवरी, 23 जनवरी, 28 जनवरी, 30 जनवरी व पहली फरवरी को जिला में चिन्हित कुल 30 केंद्रों में टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदा विभाग, आईसीडीएस विभाग के 3294 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के उपरांत भी वैक्सीन लगाने व्यक्ति को निश्चित दूरी, मास्क एवं सेनेटाइज जैसी सावधानियां बरतनी होगी।

इस मौके पर सीएमओ बिलासपुर डा. प्रकाश दरोच ने बताया कि टीकाकरण अभियान के पांच सदस्यों की टीम का चयन हर जगह के लिए कर लिया गया है। इस टीकाकरण अभियान में चरणबद्ध तरीके से पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों और दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर और तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक लोगों व 18 से 50 वर्ष तक के अन्य बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस टीकारकरण को सफल बनाने के लिए पूर्ण तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 का टीका बिल्कुल सुरक्षित है। किसी प्रकार की अफवाहों व भ्रांतियों पर भरोसा न करें। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि ये टीके चरणबद्ध तरीके से सभी को लगाए जाएंगे। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी भरोसा बनाए रखें। इस अवसर पर एसडीएम सदर रामेश्वर दास, क्षेत्रीय अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डा. नरेंद्र कुमार भारद्वाज, एमओएच डा. परविंद्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App