डीसी ने नवाजे बूथ लेवल अधिकारी

By: Jan 26th, 2021 12:10 am

नगर संवाददाता- ऊना

11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को राजकीय महाविद्यालय ऊना में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि प्रत्येक चुनाव में नागरिकों की सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2011 में भारतीय निर्वाचन आयोग ने अपने स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की। आयोग की इस पहल के आज सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने में अब पहले से कहीं अधिक सजग है। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर युवक-युवतियां सर्वप्रथम अपना वोटर पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित करते हैं। इसी का परिणाम है कि जिला ऊना में हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में लगभग 81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इसमें दिव्यागों, युवाओं और बुजुर्गों ने जहां बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । वहीं, डीसी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज से ई-मतदाता पहचान पत्र की सुविधा आरंभ की जा रही है। प्रत्येक पंजीकृत मतदाता अब अपने स्मार्टफोन से अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ https://nvsp.in/ पर जाकर भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण-2021 के दौरान दर्ज किए गए हैं, ऐसे मतदाता 25 जनवरी तथा पूर्व में पंजीकृत सभी मतदाता, पहली फरवरी, 2021 से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।  वहीं, कार्यक्रम में डीसी राघव शर्मा ने उपस्थित नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर डीसी राघव शर्मा ने जिला के दस नए मतदाताओं को उनके वोटर कार्ड प्रदान किए और पांच बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर एडीसी डा. अमित कुमार शर्मा, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. त्रिलोक चंद, नायब तहसीलदार निर्वाचन रतनजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App