परिजनों को सौंपे शव

By: Jan 26th, 2021 12:21 am

नारकंडा कार हादसे में दिल्ली के तीन पर्यटक हुए थे शिकार, खाई में गिर गई थी कार

निजी संवाददाता-नारकंडा

रविवार देर रात स्नो सिटी नारकंडा के साथ एनएच पांच पर काली मिट्टी मोड़ में दिल्ली से आए पर्यटकों की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा लुढ़की थी, इसमें तीन युवक काल का ग्रास बने थे। सोमवार को पुलिस द्वारा कुमारसैन सिविल अस्पताल में मृतकों के पोस्टमार्टम कराए गए, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि कार हादसे में गौरव उम्र 26 साल, रेशमी शर्मा उम्र 26 साल, ईशांक शर्मा उम्र 24 साल निवासी ईस्ट रामनगर, शहादरा दिल्ली की मौत हुइ थी। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए है। बताते चले कि रविवार देर शाम को दिल्ली से आए सैलानी अपनी गाड़ी में पांच लोग नारकंडा से मतियाना की ओर जा रहे थे कि काली मिट्टी मोड़ में चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी लगभग 200 फुट गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

गाड़ी में सवार पर्यटकों में एक युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक को नारकंडा अस्पताल में मृत घोषित किया गया। अन्य घायल युवक और युवती को शिमला रैफर किया गया है, जिनकी हालत अभी ठीक बताई जा रही है। गौरतलब है कि नववर्ष से लेकर नारकंडा में भारी संख्या में रोजाना बड़ी संख्या में सैलानियों की आवाजाही जारी है। जनवरी माह में नारकंडा के आसपास वाले क्षेत्रों में कई पर्यटक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं जिसका मुख्य कारण पर्यटकों द्वारा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना और नियमों का पालन सही से न करना माना जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App