हमारे प्यार पर प्राइस टैग न लगाएं, कंगना रणौत ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर साधा निशाना

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
कंगना रणौत अपने ट्विटर वार को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पिछले दिनों बालीवुड सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ संग जुबानी जंग के बाद अब एक्ट्रेस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ट्वीट का जवाब दिया है। कंगना ने शशि थरूर पर तंज कसा है कि गृहणियों के काम को वेतनभोगी पेशा न बनाएं। उन्होंने शशि थरूर से इसे व्यवसाय का रूप न देने की बात कही है। दरअसल, शशि थरूर ने कमल हासन की पहल की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया था कि मैं कमल हासन के वेतनभोगी पेशे के रूप में गृहकार्य को मान्यता देने के विचार का स्वागत करता हूं, जो कि गृहणियों को मासिक वेतन दे रहा है। इससे समाज में, महिला गृहणियों की सेवाओं को पहचान मिलेगी और उनकी शक्ति और स्वायत्तता को बढ़ाएगा और सार्वभौमिक आय का सृजन करेगा, लेकिन गृहणियों के प्रति वेतनभोगी की पेशकश शायद कंगना को रास नहीं आई।
उन्होंने शशि थरूर के ट्वीट पर उल्टा जवाब देते हुए लिखा कि हमारे प्यार और लैंगिगता को कीमत में न तोलें, अपनों का ख्याल रखने के लिए हमें भुगतान मत कीजिए। हमें हमारे छोटे से राज्य हमारे घर की रानी बनने के लिए वेतन की आवश्यकता नहीं है, सब कुछ व्यवसाय के रूप में देखना बंद करें। अपनी महिला के प्रति आत्मसमर्पण करें, उसे आप चाहिए सिर्फ आपका प्यार, इज्जत या वेतन नहीं। कंगना रनौत के इस ट्वीट से एक बात तो साफ है कि उन्हें गृहणियों के काम को वेतनभोगी पेशा बनाने वाली बात बिलकुल पसंद नहीं आई। वे इसका विरोध करती हैं। अब कंगना के इस ट्वीट पर शशि थरूर क्या जवाब देते हैं यह देखने वाली बात होगी।