भवारना-सुलाह में नारीशक्ति में दिखा जोश

By: Jan 18th, 2021 12:39 am

सुलाह की 22 पंचायतों में 19266, भवारना की 17 पंचायतों में 17355 ने किया मतदान

कार्यालय संवाददाता-पालमपुर

पंचायत प्रतिनिधियों को चुनने के लिए रविवार को सुलाह हलके के भेडू-महादेव विकास खंड की 22 और भवारना विकास खंड की 17 पंचायतों में वोट डाले गए। जिला भर की पंचायतों में जहां मतदान का प्रतिशत 73 रहा। वहीं, भवारना विकास खंड में लोगों ने जमकर मतदान में भाग लिया और मतदान का प्रतिशत 77.1 रहा। भेडू-महादेव विकास खंड की पंचायतों में पहले चरण के मतदान में कम रुचि दिखाई और केवल 65.6 फीसद मतदाता ही मतदान केंद्रों तक पहुंचे। दोनों ही विकास खंडों में महिलाओं ने पंचायतों के गठन में अहम भूमिका अदा की और दोनों विकास खंडों में वोट डालने वाली महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही।

भेडू-महादेव विकास खंड की 22 पंचायतों में कुल 19266 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें महिलाओं का आंकड़ा 10478 और पुरुषों की संख्या 8788 रही। भवारना विकास खंड में भी कमोबेश यही स्थिति रही और वोट डालने के लिए महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से ज्यादा रही। भवारना विकास खंड की 17 पंचायतों में कुल 17355 लोगों ने वोटिंग में हिस्सा लिया। इनमें महिलाओं की संख्या 9142 और पुरुषों का आंकड़ा 8143 रहा। आठ बजे शुरू हुए मतदान में सुबह-सवेरे लोग कम ही घरों से निकले और भेडू-महादेव विकास खंड में 12 बजे तक वोट डालने वालों का आंकड़ा मात्र 15 प्रतिशत रहा और सिर्फ  4606 लोग वोट डालने पहुंचे। वहीं, भवारना विकास खंड में दोपहर तक 33.8 फीसदी यानी 7618 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर के बाद वोटर घरों से निकला तो उम्मीदवारों के चेहरों पर भी राहत नजर आई। दोपहर 12 से शाम चार बजे तक भेडू-महादेव विकास खंड में वोट डालने वालों का आंकड़ा 50.6 प्रतिशत और भवारना विकास खंड की पंचायतों में लगभग 44 प्रतिशत रहा।

दोनों विकास खंडों में दो-दो कोरोना मरीजों ने किया मतदान

रविवार को पंचायतों के लिए हुए मतदान में भेडू-महादेव सुलाह और भवारना विकास खंड की तहत आती पंचायतों में दो-दो कोरोना मरीजों ने भी मतदान किया। भवारना से अलग करके बनाई गई बड़घवार पंचायत में लोगों ने वोटिंग में जमकर योगदान दिया और यहां मत प्रतिशत 80 फीसदी के करीब रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App