कृषि कानूनों के खिलाफ बाइक रैली, नंगल में किसानों ने बिल की प्रतियां जलाकर जताया विरोध

निजी संवाददाता— नंगल
नंगल के गांव ढेर में बुधवार को किसान संयुक्त मोर्चा के दिशा निर्देशों के तहत भारतीय किसान यूनियन द्वारा कृषि बिलों के विरोध में यहां कृषि बिलों की प्रतियां आग के हवाले कीं। वहीं गांव ढेर से नंगल तक एक मोटरसाइकिल रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीनों कृषि बिल वापस लेने की भी मांग की। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते युवा नेता जसविंद्र सिंह ढेर ने कहा कि जब तक तीनों कृषि बिल पूरी तरह वापस नहीं लिए जाते, तब तक दिल्ली में चल रहा किसान अंदोलन खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि किसान अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है और 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले ट्रैक्टर मार्च से केंद्र सरकार पूरी तरह हिल जाएगी।