सफलता को खुद पर हावी नहीं होने देना, पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर ने शुभमन गिल को दिया मंत्र

By: Jan 28th, 2021 4:20 pm

नई दिल्ली — भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में खुद को साबित किया, लेकिन उन्हें सफलता को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए। गंभीर ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला से पहले अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शुभमन गिल को ऊपरी क्रम में रोहित शर्मा का साथी होना चाहिए। इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन इस फैसले पर जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए।

आप यहां किसी को इतना बोझ नहीं दे सकते। शुभमन गिल में प्रतिभा है, लेकिन उन्हें सफलता को खुद पर हावी नहीं होने देना है और अपने खेल पर ध्यान केंद्रित रखने की जरूरत है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुश्किल होता है। गंभीर ने कहा कि बेशक शुभमन को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अच्छी शुरुआत मिली है। इससे बढिय़ा और क्या हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया में खेलना और युवा खिलाडिय़ों के साथ श्रृंखला जीतना बहुत अच्छी बात है। इसमें कोई शक नहीं है कि शुभमन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन उस पर अधिक दबाव डालने और उम्मीदें लगाने के बजाय उसे समय और खुद ही बेहतर होने देना चाहिए।

गंभीर ने बुधवार को स्टार स्पोट्र्स के कार्यक्रम गेम प्लान में कहा िकश्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार जीत के बाद इंग्लैंड यहां आ रही है। बेशक भारत में स्थिति एक समान नहीं होगी, क्योंकि भारत श्रीलंका से कहीं अच्छी टीम है, लेकिन इंग्लैंड का खेमा भी बेहतर है। ऐसे में भारत को अपने सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है। साथ ही भारत को अपना आत्मविश्वास भी बरकरार रखना होगा, क्योंकि भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App