चंबा के सलूणी में चिट्टे के साथ रंगे हाथ दबोचे चार नौजवान, तीन पंजाब के

सलूणी — स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल सैल कांगड़ा की टीम ने 5.58 ग्राम चिट्टे सहित चार युवकों को रंगे हाथों दबोचा है। धरे गए युवकों में तीन की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिला के रहने वालों व एक अन्य साथी की पहचान चंबा जिला के सलूणी निवासी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल सैल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर होम स्टे होटल में छापा मारा, तो वहां चार युवक संदेहजनक स्थिति में पाए गए। युवकों की जब तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से पुलिस को 5.58 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। थाना किहार में इन चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।