पंजाब में फ्री लगेगी वैक्सीन, राज्य में कोविशील्ड की 20450 शीशियां पहुंची

By: Jan 14th, 2021 12:19 am

 हैल्थ मिनिस्टर ने दिया तोहफा

निजी संवाददाता— चंडीगढ़

पंजाब के लोगों के लिए लोहड़ी का त्योहार बड़ी खुशखबरी लेकर आया। बुधवार को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब में किसी भी जरूरतमंद से टीकाकरण का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। हालांकि केंद्र सरकार अपने मुफ्त टीका देने के वादे से मुकर रही है। मोहाली में बुधवार को एक कार्यक्रम में यह बड़ी घोषणा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविशील्ड की 20450 शीशियां पहुंच चुकी हैं। 16 जनवरी से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। टीकाकरण से पहले पंजाब में कोरोना वैक्सीन का तीन बार पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जा चुका है। यदि जरूरत पड़ी तो एक बार फिर टीकाकरण से पूर्व पूर्वाभ्यास किया जाएगा।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले टीका स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा। राज्य में 110 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। हर चिन्हित स्थान पर 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। पुणे से कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप चंडीगढ़ पहुंची। पंजाब को 20450 वायल्स (शीशियां) मिली हैं। बुधवार को चंडीगढ़ से कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब के 22 जिलों में वैक्सीन रवाना कर दी गई है। इस वैक्सीन से पंजाब के दो लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित हो पाएंगे। पंजाब में किसी भी जरूरतमंद से टीकाकरण का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App