लाहुल में कड़ाके की ठंड में मनाया बालिका दिवस

By: Jan 25th, 2021 12:10 am

कार्यालय संवाददाता — केलांग

जिला लाहुल-स्पीति में बर्फबारी के बाद माइनस तापमान व कड़ाके की ठंड के बावजूद जनजातीय संग्रहालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। उपायुक्त लाहुल-स्पीति पंकज राय ने दीप प्रज्वलित कर दिवस कर दिवस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने  सही पोषण देश रोशन की शपथ दिलाई और बालिका दिवस की बधाई देते हुए समाज मे लिंग भेद न करते हुए सभी को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने की अपील की। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बेटी को बोझ समझा जाता था और भु्रण हत्या की जाती थी, लेकिन कानून की सख्ती व सरकार के प्रयासों से आज समाज का स्वरूप बदलना है और बालिकाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है और आज पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर  दिया है।

इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी खुशविंद्र ठाकुर ने बताया कि देश भर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए समानता की भावना  के प्रति भी जागरूक करए समाज में सद्भावना पैदा करना है। इस अवसर पर बालिकाओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि बालकए बालिकाओं में भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए  बेटा जितना जरूरी है उतनी ही बेटी भी जरूरी है, आज बालिका हर क्षेत्र में अग्रणी है, इसलिए बिना भेद बेटियों को आगे बढ़ने दें।  बालिका दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि हम लड़किया लड़को से कम नहीं है, हमे आगे बढ़ने का मौका दें। इस अवसर पर पीओआईटीडीपी रमन शर्मा, आरओ हंसराज, कोषाधिकारी नवदीप, अधिषासी अभियंता विक्रम राणा, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी मंगल मनेपा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App