बिलासपुर में खुला हंगर स्ट्राइक रेस्टोरेंट

By: Jan 15th, 2021 12:42 am

लोगों को गुरुद्वारा चौक पर एक छत के नीचे ही मिलेंगे सभी लजीज व्यंजन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—बिलासपुर

बिलासपुर के गुरुद्वारा चौक पर गुरुवार को हंगर स्ट्राइक रेस्तरां का शुभारंभ कृषि विभाग से सेवानिवृत वरिष्ठ अधीक्षक अनूप मेहता ने मंत्रोच्चारण के साथ रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने रेस्तरां के मालिक विवेक ठाकुर को बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अनूप मेहता ने बताया कि बिलासपुर में इस प्रकार के रेस्तरां की दरकार थी, लेकिन हंगर स्ट्राइक रेस्तरां के खुलने से लोगों को एक छत के नीचे खाने-पीने के सभी लजीज व्यजंन मिलेंगे। रेस्तरां के मालिक विवेक ठाकुर ने बताया कि उनका रेस्तरां खोलने का मुख्य मकसद बिलासपुर की जनता को स्वच्छ और हाईजीन फूड उपलब्ध करवाना है।

उन्होंने कहा कि उनके पास उतराखंड से पेशेवर कारीगर हैं तथा लोगों को अब अपनी पंसद के भोजन और अन्य खाद्य पदार्थों के साथ खान-पान की चीजों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कस्टमर की सुविधा के लिए होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि उनके रेस्तरां में तंदूरी, चॉप, मोमो, मंचूरियन, नॉन, पनीर आइटम्स, मशरूम के साथ इंडियन फूड के जायकेदार डिश हर समय उपलब्ध होंगे। गुरुवार को रेस्तरां के शुभारंभ के बाद ग्राहकों का तांता लगा रहा। हंगर स्ट्राईक रेस्तरां के शुभारंभ के दौरान संसार चंद सोनी, आशीष तनवर, नीलम कुमार, कांता देवी, शिवानी ठाकुर, सुभाष व संजीव ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App