भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बोले, धोनी से तुलना शानदार, पर खुद की पहचान बनाना चाहता हूं

By: Jan 22nd, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से तुलना से खुश हैं, लेकिन उन्होंने गुरुवार को कहा कि आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाने के बाद वह खेल में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं। पंत की अकसर दो बार के विश्व विजेता कप्तान धोनी से तुलना की जाती रही है। ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पंत ने नाबाद 89 रन बनाए और जीत में अहम भूमिका निभाई।

मैच विजेता पारी खेलने वाले पंत ने आस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटने के बाद कहा, जब आपकी तुलना धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी से की जाती है, तो बहुत अच्छा लगता है और आप मेरी तुलना उनसे करते हैं।  खिलाड़ी ने कहा, यह शानदार है, लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी किसी से तुलना की जाए। मैं भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं, क्योंकि किसी युवा खिलाड़ी की किसी दिग्गज से तुलना करना सही नहीं है। पंत अभी इस जीत का आनंद लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हमने आस्ट्रेलिया में सीरीज में जिस तरह से खेल दिखाया, उससे पूरी टीम बहुत खुश है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App