इंस्पायर अवार्ड को स्वाहण का छात्र सिलेक्ट

By: Jan 26th, 2021 12:20 am

 प्रिंसिपल और स्कूल स्टाफ  ने होनहार निशांत ठाकुर का मुंह मीठा करवा दी बधाई

निजी संवाददाता-स्वारघाट

उपमंडल स्वारघाट के रॉयल पब्लिक स्कूल स्वाहण के छात्र निशांत ठाकुर का चयन राष्ट्रीय स्तर की इंस्पायर पुरस्कार-मानक योजना के लिए हुआ है। जिला बिलासपुर से तीन विद्यार्थियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ग्लोरी पब्ल्कि स्कूल बिलासपुर से एक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाई से एक और रॉयल पब्लिक स्कूल स्वाहण से निशांत ठाकुर का चयन हुआ है। रॅयल पब्लिक स्कूल स्वाहण के दसवी कक्षा के छात्र निशांत ठाकुर के राष्ट्रीय स्तर की इंस्पायर पुरस्कार मानक योजना में चयन पर स्कूल में ख़ुशी का माहौल है। स्कूल की प्रिंसिपल पूनम शर्मा व अन्य स्कूल स्टाफ  ने रविवार को छात्र निशांत ठाकुर का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी है। बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के 11 विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की इंस्पायर पुरस्कार मानक योजना में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन चयनित 11 विद्यार्थियों में पांच विद्यार्थी शिमला जिला से हैं, जबकि तीन विद्यार्थी बिलासपुर और एक-एक विद्यार्थी हमीरपुर, सिरमौर व ऊना जिला से संबंधित है।

इनका चयन शुक्रवार को ऑनलाइन मोड में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 104 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। गौर रहे कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग व नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन अहमदाबाद द्वारा संयुक्त रूप से इंस्पायर पुरस्कार मानक योजना का आयोजन किया जाता है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को एससीईआरटी सोलन द्वारा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया है। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित 104 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने मॉडलों को मानक कंपीटिशन ऐप के माध्यम से अपलोड किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App