आईटीसी के डर्माफिक का बायो सेल्यूलोज फेस मास्क लांच

By: Jan 10th, 2021 12:02 am

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

आईटीसी के प्रमुख स्किनकेयर ब्रांड, डर्माफिक ने अपने पहले बायो-सेल्यूलोज फेस मास्क के लांच की घोषणा की। डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा डिजाइन किए गए डर्माफिक बायो सेल्यूलोज फेस मास्क को बायोडिग्रेडेबल बायो सेल्यूलोज फाइबर से तैयार किया गया है। घर बैठे एक्सपर्ट स्किन केयर उपलब्ध कराने की सोच के साथ, डर्माफिक साधारण सिंथेटिक शीट मास्क के बजाय बायो सेल्यूलोज शीट मास्क वाले हाइड्रेटिंग शीट मास्किंग का अनुभव प्रदान करता है, जो पेटेंट टेक्नोलॉजी के जरिये 100 प्रतिशत नेचुरल नारियल पानी से बनाया गया है। डर्माफिक मास्क में एक पतली, जेल जैसी बायो-सेल्यूलोज शीट होती है, जो पेटेंट टेक्नोलॉजी के जरिये 100 प्रतिशत नेचुरल नारियल पानी को फर्मेंटिंग करके बनाई जाती हैं और ये बायोडिग्रेडेबल भी होती हैं।

बायो सेल्यूलोज फाइबर में सीरम रीटेंशन और अवशोषण अच्छी क्षमता होती है। यह जेल जैसी शीट आपके चेहरे पर दूसरी त्वचा की तरह चिपक जाती हैए जो चेहरे के हर हिस्से को लगातार ज़ेन जैसी दिखने वाली स्वस्थ त्वचा के लिए बने फॉर्मुलेशन के संपर्क में रखती है। उन्हें 30 मिनट तक त्वचा पर लगाये रखा जा सकता है ताकि त्वचा को फॉर्मुलेशन का पूरा लाभ मिल सके। तीन वेरिएंट में लांच किए गए डर्मेटोलॉजी-आधारित जांच से गुजर चुके डर्माप्ऊिक के रेंज में डर्माफिक बायो सेल्यूलोज पोर टाइटनिंग मास्क, डर्माफिक बायो सेल्यूलोज चारकोल मास्क और डर्माफिक बायो सेल्यूलोज बायो टोन परफेक्टिंग मास्क शामिल हैं। यह मास्क रोमछिद्रों पोर्स कसने में मदद करता है और हाइड्रेशन प्रदान करता है। यह कैमोमाइल, एलो वेरा, अंगूर, बांस और पाइन एक्सट्रैक्ट जैसे पौधों के अर्क से भरपूर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App