धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, गुरदासपुर के स्थानीय मेन बाजार के दुकानदारों ने देशवासियों को दी बधाई

निजी संवाददाता— गुरदासपुर
स्थानीय मेन बाजार के दुकानदारों द्वारा शिवाला चौक में लोहड़ी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय प्रधान कश्मीर सिंह राजपूत के नेतृत्व में शिवाला चौक में दुकानदारों तथा प्रसिद्ध बुद्धिजीवियों द्वारा एकत्र होकर लोहड़ी जलाई गई। इस अवसर पर लोहड़ी में रेवडि़यां, मूंगफली की आहुति डाली गई। इस अवसर पर जानकारी देते हुए कश्मीर सिंह राजपूत ने बताया कि ये त्योहार हमारी प्राचीन परंपराओं से संबंधित है। इसमें दुल्ला भट्टी जो कि एक बहुत ही नेक दिल इनसान था, जो साहूकारों को लूटकर गरीब लड़कियों की शादियां करवाता था। इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों को इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उनके साथ कामरेड गुरमेज सिंह तथा लखबीर सिंह के अतिरिक्त कई गणमान्य उपस्थित थे।