नंगल मेें मनाई बेटियों की लोहड़ी, 75 बेटियों को एक-एक कंबल और 251-251 रुपए का शगुन देकर किया सम्मानित

By: Jan 16th, 2021 12:06 am

चार वर्ष तक की 75 बेटियों को एक-एक कंबल और 251-251 रुपए का शगुन देकर किया सम्मानित

निजी संवाददाता — नंगल

नंगल के वार्ड नंबर दो के पुराना गुरूद्वारा क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष संजय साहनी द्वारा बेटियों की लोहड़ी मनाई गई। इस मौके पर एसडीएम कन्नू गर्ग के नेतृत्व में चार वर्ष आयू तक की 75 बेटियों को एक-एक कंबल व 251 -251 रुपए देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर डयूटी निभाने वाले सात सफाई सेवकों व चार नर्सों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंजाबी गीतों पर गिद्वा, भंगड़ा व अन्य संस्कृतिक कार्यक्रम का भी अयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पधारी एसडीएम कन्नू गर्ग ने कहा कि आज के दौर में हमारी बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नही है इस लिए हमारा सभी का फर्ज बनता है कि बेटियों को भी आगे बढ़ने का मौका दें। उन्होने उपस्थित लोगों से पंजाब सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी लाभ उठाने की अपील की।

एसडीएम कन्नू गर्ग ने बेटियों की लोहड़ी कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय साहनी को बधाई भी दी। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस नंगल के अध्यक्ष संजय साहनी ने कायक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी नवजात बच्चियों के अभिभावकों को भी बधाई दी। इस मौके पर आए हुए सभी आतिथियों के लिए रात्रि भोज की भी व्यवस्था की गई थी।इस मौके पर एसडीएम कन्नू गर्ग के अलावा तहसीलदार राम किशन, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन चौधरी, नंगल नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी मनजिंद्र सिंह, कांग्रेसी नेता अशोक सैनी, ब्लॉक कांग्रेस नंगल के उपाध्यक्ष डा. सोमदत्त पाठक, महासचिव उमांकांत शर्मा,प्रताप सैनी,पूर्व पार्षद एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा, विजय कौशल, सुरेंद्र पम्मा, व्यापार मंडल मेन मार्केट के अध्यक्ष राकेश नैयर, कृष्ण पाल और वीना ऐरी इत्यादि भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App