पंचायत चुनावों में दिखा महाजोश, पहले चरण में पड़े 77.60 फीसदी वोट

By: Jan 18th, 2021 12:15 am

छह लाख 34 हजार पुरुष मतदाताओं, छह लाख 55 हजार महिलाओं ने डाला वोट

शकील कुरैशी — शिमला

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनावों को लेकर खूब जोश दिखा और पहले चरण में रविवार को 77.60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। लोगों ने ग्रामीण संसद के चुनाव में खूब जोश दिखाया और बड़ी संख्या में लोग घरों से निकले। पंचायती राज के नुमाइंदों को चुनने के लिए कई मतदान केंद्रों में भीड़ भी दिखी, तो कहीं मतदान धीमा था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी परिवार के साथ अपनी ग्राम पंचायत में वोट डाला।

बंजार ब्लॉक की मशयाड़ पंचायत में 110 वर्ष की शांतनु देवी ने भी मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं देश के सबसे पहले मतदाता श्याम सरण नेगी ने भी ग्रामीण संसद के लिए मत डाला। आखिरी  रिपोर्ट आने तक पहले चरण के मतदान में 12 लाख 90 हजार 902 कुल वोट पड़े, जिनमें छह लाख 34 हजार 969 पुरुषों, छह लाख 55 हजार 933 महिलाओं ने वोट डाला है। जिलावार मतदान की बात करें तो बिलासपुर जिला में कुल 87 हजार 920 वोट पड़े। चंबा जिला की बात करें तो यहां पर 105079 लोगों ने वोट डाला। हमीरपुर जिला में कुल 90126 वोट पड़े। इसी तरह कांगड़ा जिला में 283182, किन्नौर जिला में 14579, कुल्लू में 86337, लाहुल-स्पीति में 1163, मंडी में 186611, शिमला में 110829, सिरमौर जिला में 98226, सोलन जिला में  96339, ऊना में 106115 लोगों ने मतदान किया है।

123 कोरोना संक्रमितों ने भी डाला वोट

पहले चरण के मतदान में 123 कोरोना संक्रमित मरीजों ने भी मतदान किया है। इनके लिए चुनाव आयोग ने आखिरी एक घंटे में मतदान की व्यवस्था रखी थी और सभी मतदान केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता मौजूद थे। बिलासपुर में 19, हमीरपुर में 13, कांगड़ा में 30, किन्नौर में चार, कुल्लू में नौ, मंडी में पांच,  शिमला में आठ, सिरमौर में चार, सोलन में दो तथा ऊना जिला में 27 संक्रमितों ने वोट डाला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App