नगर निकाय चुनाव… हजारों मतदाताओं का किनारा

By: Jan 12th, 2021 12:21 am

कुल्लू के शहरी क्षेत्रों में 35 फीसदी मतदाताओं ने नहीं लिया हिस्सा,64.37 प्रतिशत हुई वोटिंग

मोहर सिंह पुजारी-कुल्लू

जिला कुल्लू के नगर निकाय चुनाव में हजारों मतदाताओं ने चुनाव से बेरुखी कर डाली है। वहीं, चुनाव में हजारों मतदाताओं द्वारा मतदान में रुचि न लेने से एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। शहरी क्षेत्रों में मतदान न करने वाले मतदाताओं के आंकड़ों ने चुनावी रुझान पर ठीक बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।  भले ही जिला कुल्लू में नगर निकाय चुनावों में 64.37 फीसदी मतदान हुआ है, लेकिन हजारों मतदाताओं ने मतदान से किनारा कर डाला है। मतदान के आंकड़ों से यह बात सामने आई है कि करीब 35 फीसदी मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।  कुल्लू नगर परिषद की बात करें, तो यहां पर कुल मतदाता 14384 थे। इनमें से 5802 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड नंबर एक की बात करें तो यहां पर कुल मतदाता 1163 थे। जिनमें 258 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वहीं, वार्ड दो में 1377 में 829 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड नंबर तीन में 902 में 285 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड चार में 1794 में से 573 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वहीं, वार्ड पांच में कुल 863 में से 237 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड नंबर छह में 1020 मतदाताओं में से 259 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया।

वार्ड सात में 885 में से 646 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड आठ में 854 में 378 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड नौ में 1643 में 846 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड दस में कुल 1855 में 747 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड नंबर 11 में 2028 में 851 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। मनाली नगर परिषद में कुल 4703 मतदाता थे। इनमें 1641 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड नंबर एक में कुल 500 मतदाता थे, जिनमें 113 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड नंबर दो में 855 में 249 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड नंबर तीन में 538 में 179 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड नंबर चार में 889 में 355 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड नंबर पांच में 646 में 320 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड नंबर छह में 682 में 225 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड सात में 593 में से 200 मतदाताओं ने अपने वोट नहीं दिए। नगर पंचायत भुंतर की बात करें तो यहां पर कुल 4103 मतदाता थे। जिनमें 1398 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड नंबर एक में 651 में 180, वार्ड नंबर दो में 1076 में 449, वार्ड नंबर चार में 542 में 181, वार्ड नंबर पांच में 287 में 67, वार्ड नंबर छह में 213 में 89, वार्ड नंबर सात में 664 में 238 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। नगर पंचायत बंजार में कुल 990 मतदाता थे। इनमें 259 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। वार्ड नंबर एक 258 में 26, वार्ड नंबर दो 160 में 36, वार्ड तीन 125 में 29, वार्ड नंबर चार 160 में 39, वार्ड पांच 156 में 51, वार्ड नंबर छह में 84 में 39 और वार्ड सात में कुल 147 मतदाताओं में से 39 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग इस बार नहीं किया।

मतदान करने से पीछे हटे 9110 वोटर

जानकारों की मानें, तो हजारों की संख्या में मतदान न करना चुनाव को लेकर जागरूकता की कमी को दर्शाती है या फिर चुनावी जंग में खड़े प्रत्याशियों में भरोसे की कमी को दर्शाती है। यह शहरी क्षेत्र के रुझान पर ठीक बड़े सवाल खड़े कर देता है, जहां शहरी क्षेत्रों में शिक्षित और जागरूक मतदाताओं की बात कही जाती थी, लेकिन इस बार के नगर निकाय चुनाव ने इस बात पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। बता दें कि नगर परिषद कुल्लू, नगर परिषद मनाली, नगर पंचायत भुंतर और नगर पंचायत बंजार में कुल मतदाता 24180 थे। इनमें से 9110 मतदाता अपना मतदान करने से पीछे हटे। कई जगह तो मतदान करने वाले और मतदान न करने वाले लोगों का 50-50 प्रतिशत का आंकड़ा भी सामने आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App