नालागढ़-मंगता प्लासी-दभोटा सड़क की बदलेगी तस्वीर

By: Jan 26th, 2021 12:21 am

7.45 करोड़ से चकाचक बन रही है सड़क, ग्रेड-3 का चला हुआ है काम

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़

नालागढ़-मंगता प्लासी-दभोटा की 10.7 किलोमीटर सड़क की चौड़ाई हो चुकी है, जबकि ग्रेड-तीन का काम किया जा रहा है। यह सड़क सात करोड़ 45 लाख की धनराशि खर्च करके बन रही है, जिसमें सड़क के निर्माण पर पांच करोड़ 84 लाख रुपए खर्च होंगे, जबकि आगामी पांच सालों तक इसकी मेंनटेंस व टायरिंग के लिए एक करोड़ 61 लाख की धनराशि का प्रावधान किया गया है। यह सड़क चकाचक बनने के बाद इसकी पांच सालों तक देखरेख का जिम्मा ठेकेदार के पास समाहित रहेगा, ताकि यह सड़क पूरी तरह से दुरुस्त बन सके और लोगों सहित वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े।

जानकारी के अनुसार नालागढ़-मंगता प्लासी-दभोटा की सड़क के कच्ची स्थानों व पानी वाली जगहों पर ग्रेवल व टाइलें डाली जाएगी, ताकि सड़क की दशा सही ढंग से सुधर सके। इस सड़क के पक्का बनने से ढांग निचली, मंगता प्लासी, बूटा प्लासी, रामपुर पासोवाला, बारा बसोट, माजरा, दभोटा आदि की 6091 की आबादी प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होगी, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से भी लोगों को इस सड़क का लाभ मिलेगा। विभाग के मुताबिक 10.7 किलोमीटर इस कच्ची सड़क पर बीएम व एसडीबीसी की लेयर डालकर मजबूत बनाया जाएगा और जहां पर यह सड़क पानी की वजह से टूट रही है, वहां पर ग्रेवल व टाइलें डालकर इसे मजबूत बनाया जाएगा। इस सड़क की खास बात यह रहेगी कि जो ठेकेदार इसका टेंडर लेगा, वह न केवल सड़क का निर्माण करेगा, अपितु आगामी पांच सालों के लिए इसकी मरम्मत व पैच वर्क का काम करेगा, जबकि पांचवें साल के अंत में एक बार फिर से टायरिंग का काम करेगा, जिससे सड़क न केवल मजबूत होगी, अपितु इसकी डयूरेबिलिटी बढ़ेगी, जिससे लोगों को पक्की सड़क का लाभ मिलेगा। लोनिवि नालागढ़ डिवीजन के एसडीओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत नालागढ़-मंगता प्लासी-दभोटा की 10.7 किलोमीटर सड़क के लिए 7.45 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है और इसकी वाईडनिंग का काम कर लिया गया है और अब ग्रेड-तीन का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तय समयावधि में इस सड़क को पूरी तरह से दुरुस्त बनाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App