नौ छात्राओं ने पास की एम्स की परीक्षा

By: Jan 26th, 2021 12:10 am

माता पद्मावती नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने कालेज के साथ सिरमौर जिला का नाम भी किया रोशन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन

जिला सिरमौर के नाहन स्थित प्रदेश के जाने-माने माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग की नौ छात्राओं ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। माता पद्मावती कालेज ऑफ  नर्सिंग की छात्राओं ने भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स द्वारा आयोजित की गई नर्सिंग आफिसर की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर न केवल माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे जिला सिरमौर को गौरवान्वित किया है। माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा आयोजित नर्सिंग आफिसर रिक्रूटमेंट टेस्ट की मैरिट में स्थान अर्जित कर कालेज का नाम रोशन किया है ।

माता पद्मावती कालेज ऑफ  नर्सिंग के चेयरमैन अनिल जैन व सचिव सचिन जैन ने बताया कि माता पद्मावती नर्सिंग कालेज की छात्रा श्रेया, बंदना, अश्रु माला कृति, रेणुका, शिवानी सोनाली, रोशनी, चंद्रिका ने एम्स की नर्सिंग आफिसर की परीक्षा में मैरिट में स्थान अर्जित किया है । उन्होंने कहा कि इन छात्राओं के एम्स में नर्सिंग आफिसर के रूप में चयनित होने पर कालेज में खुशी का माहौल है। माता पद्मावती नर्सिंग कालेज की प्रिंसीपल रिजी ग्रेविस ने बताया कि अब यह छात्राएं एमजी में नर्सिंग आफिसर के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। माता पद्मावती नर्सिंग कालेज की प्रिंसीपल रिजी ग्रेविस ने बताया कि कालेज की छात्रा अश्रु माला ने एम्स रायबरेली, वंदना ने एम्स दिल्ली, श्रेया पुंडीर ने एम्स भटिंडा, प्रीति चौधरी ने एम्स रायबरेली, रेणुका ने एम्स देवगढ़  में नर्सिंग आफिसर के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली। कालेज की छात्राओं की एम्स की नर्सिंग अॅफिसर की परीक्षा में मैरिट में स्थान अर्जित करने पर कालेज के चेयरमैन अनिल जैन,सचिव सचिन जैन, प्रिंसीपल रिजी ग्रेविस के अलावा तमाम स्टाफ ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए छात्राओं व उनके शिक्षकों की पीठ थपथपाई है । कालेज के चेयरमैन अनिल जैन ने बताया कि माता पद्मावती नर्सिंग कालेज प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग कालेजों में शुमार है तथा प्रति वर्ष यहां दर्जनों छात्राएं कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से देश के जाने माने स्वास्थ्य संस्थानों में सेवाएं दे रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App