वैक्सीन पर राजनीति न हो

By: Jan 8th, 2021 12:06 am

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा

हमारे देश के लिए 2021 कोरोना को हराने के लिए स्वदेशी वैक्सीन आने से उम्मीद लेकर आया। इसके आपातकालीन उपयोग के लिए कोवैक्सीन की स्वीकृति मिलना देश के लिए गर्व की बात है। यह हमारे देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की अथाह मेहनत का फल है, इस स्वदेशी वैक्सीन के तैयार होने से हमारे देश का कद दुनिया में विज्ञान और मेडिकल क्षेत्र में और बढ़ जाएगा, लेकिन अफसोस कि कुछ राजनीतिक दलों के राजनेता अपनी झूठी राजनीति चमकाने के चक्कर में इस वैक्सीन पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं।

ऐसा करके वे शायद मोदी सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे ऐसा करके मोदी सरकार की छवि नहीं, बल्कि देश के उन वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की मेहनत पर सवाल खड़े कर रहे हैं जिन्होंने इस वैक्सीन को तैयार करने के लिए दिन-रात मेहनत की है। यह बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है। इससे यह साबित होता है कि हमारे देश की राजनीति का स्तर किस हद तक गिर चुका है। यहां कुछ राजनेताओं को अपनी झूठी शान, राजनीति और वोट बैंक की चिंता है, देश की आन, बान, शान, जान आदि की नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App