बलोड़ गांव को पाइप लाइन रोकने पर भड़के लोग

By: Jan 15th, 2021 12:22 am

निजी संवाददाता—लदरौर

उपमंडल भोरंज के तहत बहुला गांव को डाली जा रही पेयजल लाइन में बाधा डालने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। बहुला सड़क किनारे दो घंटे तक गाडि़यां रोककर गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी। करीब 50 ग्रामीण विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। पेयजल पाइप लाइन डालने को लेकर कुछ लोग बाधा उत्पन्न कर रहे थे। इसके चलते यह प्रदर्शन किया गया।  मिली जानकारी अनुसार भोरंज बहुला गांव में सड़क किनारे स्थित टैंक से बलोड़ गांव को विभाग के ठेकेदार द्वारा अलग से पाइप लाइन डाली जा रही थी, जिसका विरोध भोरंज बहुला के कुछ परिवारों ने किया।

इसकी जानकारी मिलते ही बलोड़ गांव के करीब 50 महिला-पुरुष व युवाओं ने मौके पर आकर अपने वाहनों को बीच सड़क में रोककर करीब दो घंटे तक विरोध किया। इस बीच विभाग के कर्मचारी व भोरंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मौके पर आकर यातायात को बहाल करवाया। इस संदर्भ में जल शक्ति विभाग भोरंज के एसडीओ अनिल कुमार का कहना है कि बलोड़ गांव में लंबे समय से पानी की समस्या चल रही है, जिसके लिए टैंक से अलग से पाइपलाइन डाली जा रही थी, लेकिन भोरंज बहुला के ग्रामीणों ने लाइन डालने नहीं दी , जिस वजह से ग्रामीणों ने सड़क को बंद कर विरोध भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App