दो सगे भाइयों में प्रधान के लिए टक्कर, जोगिंद्रनगर की पस्सल पंचायत में होगा गजब का मुकाबला

जोगिंद्रनगर — पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में आज जोगिंद्रनगर विधानसभा के चैंतड़ा खंड की 14 पंचायतों में चुनाव चले हैं और लोगों में इन चुनावों को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। दिव्य हिमाचल टीवी का कैमरा अलसुबह जब मैनभरोला पंचायत पहुंचा, तो मतदान करने वालों की लाईन लग चुकी थी, जहां नए वोटर्स में मतदान का उत्साह देखा गया, वहीं कई लोगों के लिस्ट से नाम गायब होने की वजह से गुस्सा उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है।
चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम अमित मेहरा इस खंड में 82 होमगार्ड के जवान अपनी डयूटी निभा रहे हैं और इस 9 अति संवदेनशील बूथ है। सबसे रोचक बाटो यह है कि चैंतड़ा खंड की पस्सल पंचायत में दो सगे भाई प्रधान पद के लिए चुनावी मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे है। वहीं बुजुर्ग वोटरों को मतदान केन्द्रो तक पहुंचाने के लिए परिजन कोई कमी नहीं रख रहे हैं। और बुजुर्ग वोटरों में भी खासा उत्साह देखने को मिला है।