मेधावियों को प्राइड ऑफ बिलासपुर सम्मान

By: Jan 25th, 2021 12:21 am

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया सम्मानित, नेहा मानव सेवा सोसायटी ने किया आयोजन

स्टाफ  रिपोर्टर-घुमारवीं

नेहा मानव सेवा सोसायटी घुमारवीं ने रविवार को प्राइड ऑफ बिलासपुर सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में  खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। गर्ग ने बोर्ड की परीक्षा की टॉप टेन मैरिट सूची में स्थान हासिल करके प्रदेश भर में जिला बिलासपुर का नाम ऊंचा करने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने मेधावी बच्चों को शाबाशी देकर उनकी पीठ थपथपाई, जिनमें अनीशा शर्मा, वंश गुप्ता, श्रेया शर्मा, शगुन शर्मा, अभिलाषा शर्मा, आरुषि महाजन, शिवांशी रणौत, कामक्षा शर्मा, आर्शी मेहता, वाणी गौतम, जागृती ठाकुर, महक शर्मा, महक शर्मा, कृतिका वर्मा, दिग्विजय सिंह ठाकुर, इवानी गुलेरिया, कनिष्का शर्मा, निहारिका शर्मा, जागृती धीमान, रीतिका, नितिका व बड़सर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत अनिल कुमार मनकोटिया को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि छात्र जीवन में आगे बढ़ने के लिए तय लक्ष्य का होना जरूरी है। तभी जीवन में सफलता मिलती है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत तथा परिश्रम करें तथा इसके साथ सकारात्मक सोच को अपनाएं। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ संस्कार को न भूलें। गर्ग ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ जीवन में संस्कारों का भी विशेष महत्त्व है।

उन्होंने इस अवसर पर नेहा मानव सेवा सोसायटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों व प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने लोगों से भी इस तरह के कार्यों में आगे आने व सहयोग का आह्वान किया।  इस अवसर पर मुख्यतिथि राजेंद्र गर्ग ने वन पेज, वन स्टार पुस्तक का भी विमोचन किया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव राजेश धर्माणी, रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी डा. केडी लखनपाल, रिटायर्ड प्रिंसीपल राम पाल चोपड़ा,  सेवानिवृत मुख्य अभियंता एचएस चंदेल ने भी संबोधित किया। समारोह में नेहा मानव सेवा सोसायटी के संस्थापक एवं महासचिव पवन बरूर,  अध्यक्ष सुमन बरूर, मुख्य सलाहकार राकेश मनकोटिया, अनिल मनकोटिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा, निशा चोपड़ा, महेंद्र पाल रतवान, जगदीश, अभिषेक टेसू, सुशील कुमार व संदीप कुमार सहित मेधावी बच्चों के अभिभावक व अध्यापक उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App