विकास खंड हरोली में नवनियुक्त प्रतिनिधियों को दिलाई सौगंध

By: Jan 25th, 2021 12:22 am

शपथ समारोह में 43 प्रधान-उपप्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने की शिरकत

सिटी रिपोर्टर-ऊना

विकास खंड हरोली के नवनियुक्त पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एसडीएम कार्यालय हरोली में शपथ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि बीडीओ हरोली अतुल पुंडीर विशेष रूप से उपस्थित थे। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने सबसे पहले बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलवाई, जिसके बाद प्रधानों व उपप्रधानों को शपथ दिलवाई। इस दौरान 43 प्रधानों व 43 उपप्रधानों तथा 24 बीडीसी सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। सबसे पहले एसडीएम गौरव चौधरी ने नवनियुक्त प्रतिनिधियों को जीत की बधाई दी। ग्राम पंचायत खड्ड से वीरेंद्र कुमार ने प्रधान व रविंद्र कुमार ने उपप्रधान, पंजावर से नीलम ने प्रधान व बृजपाल ने उपप्रधान, ईसपुर से बख्शो ने प्रधान व तरसेम ने उपप्रधान, धर्मपुर से सुभद्रा ने प्रधान व राजीव ने उपप्रधान, सलोह से अनीता ने प्रधान व दविंद्रपाल ने उपप्रधान, लोअर बढेड़ा से अजय ने प्रधान व त्रिलोक ने उपप्रधान पद की शपथ ग्रहण की।

पंचायत समनाल से जसवीर ने प्रधान व गुरदयाल ने उपप्रधान, हरोली से रमन ने प्रधान व सतनाम ने उपप्रधान, पूबोवाल से जसवीर ने प्रधान व संदीप ने उपप्रधान, कर्मपुर से दिलबाग ने प्रधान व रमेश चंद ने उपप्रधान, बाथड़ी से अनुपम ने प्रधान व राकेश ने उपप्रधान, बाथू से सुरेखा ने प्रधान व अश्वनी कुमार ने उपप्रधान, गोंदपुर जयचंद से अनूप अग्निहोत्री ने प्रधान व करनैल सिंह ने उपप्रधान, हलेड़ा-बिलणा से सतनाम सिंह ने प्रधान व जसवीर सिंह ने उपप्रधान, भदसाली से सुदेश ने प्रधान व अजमेर ने उपप्रधान के पद की कसम ली। लोअर पंजावर से मुक्ता ने प्रधान व संजीव ने उपप्रधान, घालूवाल से सोनी ने प्रधान व अनिल ने उपप्रधान, बालीबाल से रामपाल ने प्रधान व विजय ने उपप्रधान, पंडोगा से गुलबिंद्र ने प्रधान व गुरपाल ने उपप्रधान, भदसाली हार से सरोज ने प्रधान व हतिंद्र ने उपप्रधान, सैंसोवाल से नरदेव ने प्रधान व बलदेव ने उपप्रधान, भदौड़ी से केवल ने प्रधान व यशपाल ने उपप्रधान, पोलियां बीत से राकेश ने प्रधान व कृष्ण गोपाल ने उपप्रधान, छेत्रां से विकास ने प्रधान व सोमनाथ ने उपप्रधान, बीटन से परमजीत ने प्रधान व रामपाल ने उपप्रधान, ललड़ी से अशोक ने प्रधान व रघुवीर ने उपप्रधान, गोंदपुर बूल्ला से सतनाम ने प्रधान व संदीप ने उपप्रधान, कुंगड़त से प्रवीण ने प्रधान व कुलदीप ने उपप्रधान के पद की शपथ ग्रहण की। पंचायत भैणी खड्ड से अश्वनी ने प्रधान व राज ने उपप्रधान, कुठारबीत से विनोद ने प्रधान व दर्शन ने उपप्रधान, रोड़ा से हरीश ने प्रधान व धर्मपाल ने उपप्रधान, नंगलखुर्द से प्रवीण ने प्रधान व जसवंत ने उपप्रधान, भडियारां से अंजना ने प्रधान व दिलदार ने उपप्रधान, बट्टकलां से रोजी ने प्रधान व जोगिंद्र ने उपप्रधान की शपथ ग्रहण की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App