सुबाथू हो सकती है उपतहसील

By: Jan 15th, 2021 12:41 am

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दिए संकेत; भाजपाइयों को बोले, छोड़ दो गुमराह करने की राजनीति

निजी सवांददाता-सुबाथू

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मकर सक्रांति के अवसर पर मीडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता को बधाई दी है। कुठाड़ राजमहल में इन दिनों समय बिता रहे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भाजपाइयों को गुमराह करने की राजनीति छोड़ने की नसीहत भी दी है। उन्होंने सुबाथू मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा की प्रदेश की सताधारी सरकार जनता से किए गए वादों को भूलकर अब गुमराह करने का काम कर रही है। जिसका परिणाम सरकार को आने वाले चुनावी परिणाम में देखने को मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ नेता जनता के बीच गुमराह करने की राजनीति कर रहे है। लेकिन प्रदेश की जनता आने वाले चुनावों में इसका जवाब जरूर देंगी। नगर परिषद् चुनावों में कांगे्रस समर्थकों की जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बोले प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है।

सभी कार्यकर्ता पंचायती चुनावों में भी ईमानदारी से काम करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली कांग्रेस पार्टी किसी भी अन्य पार्टी को द्वेष की भावना से नहीं देखती, बल्कि अपना सहयोगी मानती है। सुबाथू के मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सता में आई तो सुबाथू पीएचसी को अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आसपास की पंचायतों के लिए व्यावहारिक रहा तो सुबाथू को उपतहसील भी बनाया जा सकता है। इस बीच ही बातचीत के दौरान सुबाथू को पीएचसी व छात्र स्कूल की नई इमारत दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. देवेंद्र गुप्ता की चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री की आंख में आंसू आ गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App