कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण

By: Jan 15th, 2021 12:20 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा

अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने गुरुवार को टीबी अस्पताल परिसर में स्थापित होने वाले कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड अस्पताल में आग की घटना से बचाव के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के साथ ही कोविड अस्पताल के भवन में लगाए जाने वाले अग्नि सुरक्षा यंत्रों के बारे में विचार-विमर्श किया। उन्होंने कोविड अस्पताल के संचालन को लेकर चल रही तैयारियों पर संतोष जताया। उन्होंने साथ ही मेडिकल कालेज प्रबंधन को आगामी दिशा-निर्देश भी जारी किए। अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि मेडिकल कालेज में चलाए जा रहे कोविड अस्पताल को बड़े स्तर पर चलाने के लिए टीबी अस्पताल के पास तीस बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल बनाया गया है।

जहां पर तीस कोरोना मरीजों के उपचार की सुविधा रहेगी। भवन में आक्सीजन लाइन बिछ चुकी है। फायर सेफ्टी को लेकर एनओसी जल्द ही जारी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द शेष औपचारिकताएं पूरी करके आगामी दिनों में कोविड अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा व मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. मोहन सिंह के अलावा अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App