घर के ऊपर से नहीं गुजरने देंगे बिजली की लाइन

By: Jan 26th, 2021 12:10 am

स्टाफ  रिपोर्टर-सुंदरनगर

एक दर्जन परिवारों के आवासीय  घरों के ऊपर से बिजली की ट्रांसमिशन लाइन को पुलिस व प्रशासन का दबाव बना कर  गुजारने का मामला सामने आने पर टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच के पदाधिकारियों द्वारा कपाही पंचायत के डोडवा गांव का दौरा किया गया। राष्ट्रीय संयोजक अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश शर्मा तथा राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय नड्डा ने प्रभावित किसानों से मिलने के उपरांत जारी बयान में कहा कि वह किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ  आवाज बुलंद करने के लिए किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी जोर जबरदस्ती, प्रसाशन व पुलिस को मोहरा बना कर अवैध तौर पर आवासीय  घरों के ऊपर से तारों को बिछाने के कार्य को अंजाम नही दे रही है, यह स्थानीय लोगों के मानवाधिकारों के साथ-साथ भूमि अधिकारों की भी उल्लंघना है। रजनीश शर्मा ने कहा कि टावर लाइन कंपनी व बिजली विभाग के अधिकारी बिना किसी उचित आदेश, बिना कोई कानूनी प्रक्रिया, बिना लोगों की सहमति व बीमा मुआवजा दिए सुनियोजित षड्यंत्र के द्वारा लोगों की जान को खतरा पैदा कर रहे हैं। ऐसी घिनौनी हरकत का टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच विरोध करता है। यदि किसानों ग्रामीणों को प्रताडि़त किया जाता है और दादागिरी की जाती है तो बिजली विभाग, प्रशासन की मिलीभगत के खिलाफ स्थानीय लोगों के सहयोग से उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन बिजली विभाग तथा प्रदेश सरकार की होगी। मंच ने कहा कि अगर फोरलेन कंपनी को आवश्यकता के लिए बिजली के टावर को हटाना जरूरी है तो स्थानीय लोगों के घरों के ऊपर से लाइन को गुजारकर उनके जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। इसे अन्यंत्र या वैध तरीके से व उचित मुआवजा व सहमति जरूरी है। मंच ने स्पष्ट किया कि अगर ग्रामीण लोगों के आवासीय घरों के ऊपर से तारों को बिछाने के कार्य को तुरंत प्रभाव से बंद नहीं किया गया तो जिला प्रशासन, स्थानीय नेताओं तथा बिजली बोर्ड के सभी अधिकारियों का घेराव करने पर मजबूर होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App