आज लगेगा कोविडसील्ड का टीका; तैयारियां पूरी, वैक्सीन लगवाने वाले कर्मचारियों की सूची ऐप पर अपलोड

By: Jan 16th, 2021 12:06 am

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी, कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले कर्मचारियों की सूची कोविन ऐप पर अपलोड

निजी संवाददाता — रूपनगर

सेहत विभाग की तरफ  से शनिवार को वैक्सीन लगाए जाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस संबंधी सिवल सर्जन रूपनगर डा. दविंदर कुमार ने बताया कि स्टेट से कोविनसील्ड वैक्सीन की 6360 खुराकें जिला रूपनगर को प्राप्त हो गई हैं और उन्होंने कहा कि वैक्सीन का किसी भी तरह का कोई बुरा प्रभाव नहीं है और केंद्र सरकार की तरफ  से इसकी गहराई के साथ जांच पड़ताल उपरांत ही यह सेहत कर्मचारी के लिए भेजी गई है। मानवीय प्रीक्षण दौरान कोई खतरनाक लक्षण देखने को नहीं मिले। सिवल सर्जन ने बताया कि लोग वैक्सीन बारे अफवाहों को फैला रहे हैं, वह पूरी तरह गलत है।

 उन्होंने कहा कि वैक्सीन के साथ जान को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। हो सकता है कि वैक्सीन देने के बाद किसी व्यक्ति को मामूली बुखार और शरीर में हलका दर्द महसूस हो परंतु बुखार और दर्द को पैरासिटामोल जैसी दवाओं के साथ ठीक किया जा सकता है। डा. दविंदर कुमार ने इस मौके बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए सब से पहले डीएमसी. डा. बलदेव सिंह और बच्चों के रोगों के माहिर डा. गुरप्रीत कौर आगे आए। उन्होंने कहा कि जिले अंदर फिलहाल 16 जनवरी, 2021 को तीन सेंटर डीएच रूपनगर, एसडीएच श्रीअनंदपुर साहिब और बीबीएमबी नंगल में ही वैक्सीन लगवाई जाएगी और कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले सेहत कर्मचारियों की सूची कोविन ऐप पर अपलोड कर दी गई है। ऐप के द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को संदेश भेजे जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App