सुराड़ा मोहल्ले में मशाल जुलूस

By: Jan 15th, 2021 12:21 am

लोहड़ी के मौके पर शहर में जुलूस के दौरान चप्पे-चप्पे पर बिठाया गया था पुलिस का पहरा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा

लोहड़ी के मौके पर शहर में बीते बुधवार की रात रियासतकालीन परंपरा का निर्वाहन करते हुए मशाल जुलूस निकाला गया। शहर के सुराड़ा मोहल्ले से आरंभ हुआ मशाल जुलूस विभिन्न मोहल्लों में स्थापित मढि़यों से होकर गुजरा रहा। इस परंपरा के निर्वाहन के दौरान कानून व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा बिठाया गया था। फिलहाल इस रस्म अदायगी के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना पेश नहीं आई। बताते चलें कि शहर में लोहड़ी के पर्व को अनोखे अंदाज में मनाया जाता है। लोहड़ी की रात सुराड़ा मोहल्ला स्थित शिव मंदिर से मशाल जुलूस, जिसे स्थानीय बोली में मुशाहरा कहते हैं, आरंभ होकर शहर के विभिन्न मोहल्लों की चौदह मढि़यों से होकर गुजरता है।

शहर के राजनौण में राज मुशाहरा की वजीर से मिलनी होती है। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से टकराव होता है। इस दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहता है। इस वर्ष भी लोहड़ी की रात इस अनोखी परंपरा का निर्वाहन किया गया। शहर की विभिन्न मढि़यों पर युवाओं ने नाच-गाकर राज मुशहरा का स्वागत किया। इससे पहले शहर की तमाम मढि़यों पर अलाव जलाने के अलावा मूंगफली, रेवड़ी और चिड़वे और खड्डे का प्रसाद भी बांटा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App