विश्व में कोरोना से बीस लाख लोगों की मौत, कहां तक पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा, जानें यहां

By: Jan 16th, 2021 1:44 pm

नई दिल्ली — वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए विश्व के कई देशों में जारी कोरोना टिकाकरण की प्रक्रिया के बीच इस महामारी के कहर से विश्व में बीस लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक नौ करोड़ 35 लाख 80 हजार 040 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 20 लाख तीन हजार 625 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमरीका में संक्रमितों की संख्या 2.34 करोड़ हो गई है, जबकि 3.90 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। अमरीका के अलावा कोरोना से ब्राज़ील में 207,095, भारत में 151,918 तथा मेक्सिको में 137,916 लोगों की मौत हो चुकी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App