गुजरात में सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को बेकाबू डंपर ने कुचला, 15 लोगों की मौत

By: Jan 19th, 2021 12:38 pm

सूरत — गुजरात के सूरत जिला में सोमवार देर रात एक बेक़ाबू वाहन ने सड़क किनारे सो रहे 20 लोगों को कुचल दिया, जिससे उनमें से 15 की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि यहां से करीब 50 किमी दूर किम-मांडवी रोड पर कोसंबा के पलोडगाम के नज़दीक यह दुर्घटना हुई। मृतक मूल रूप से राजस्थान के बांसवाड़ा जिला के कुशलगढ़ निवासी मज़दूर बताए गए है। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

मध्य रात्रि के आसपास एक तेज रफ्तार डंपर, गन्ना लदे एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के बाद असंतुलित होकर इन मजदूरों के ऊपर चढ़ गया। उनमे से 12 की तो मौके पर ही मौत हो गई। आठ घायलों में से तीन ने सूरत के स्मिमेर अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने डम्पर को जब्त कर इसके चालक और क्लीनर को पकड़ लिया है।

बताया जाता है कि चालक ने शराब पी रखी थी। मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपए की सहायता की घोषणा की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App