सिरमौर में अब तक 474 कोरोना वारियर्स को वैक्सीन

By: Jan 22nd, 2021 12:23 am

सीएमओ सिरमौर ने भी लगवाया कोविशील्ड का टीका

सिटी रिपोर्टर-नाहन

कोरोना के खात्मे को लेकर कोविशील्ड टीकाकरण के तहत जिला सिरमौर में नवे सत्र के तहत अब तक कुल 923 वैक्सीन के टारगेट के तहत 474 कोरोना वारियर्स को वैक्सीनेशन किया जा चुका है। शुरुआती दोर पर कोरोना के प्रति जागरूकता की कमी के चलते वैक्सीनेशन मे धीमी गति से आगे आने का रुझान सामने आया है। जबकि अब धीरे-धीरे कइर््र स्वास्थय संस्थानों में कोरोना के फ्रंटलाइनर स्वेच्छा से भी आगे आ रहे है।ं जिला सिरमौर में आरंभ मेडिकल कालेज नाहन और पांवटा साहिब से आरंभ हुए कोविशील्ड वैक्सीनेशन के पहले दिन जहां मेडिकल कालेज नाहन में 100 और सिविल हास्पिटल पांवटा में 80 कुल मिलाकर 180 के टारगेट के मुकाबले जहां 90 कोरोना वारियर्स ने ही वैक्सीनेशन करवाया। वहीं रामपुर भारापूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सिविल हास्पिटल सराहां में हुए दूसरे कोविशील्ड वैक्सीनेशन के दौरान कुल 137 के टारगेट के तहत 102 यानी 72 प्रतिशत तक टीकाकरण पहुंचा।

जबकि मंगलवार को हुए मेडिकल कालेज नाहन में 100 के वैक्सीनशन टारगेट के तहत 50,सिविल हास्पिटल ददाहू में 83 के टारगेट के तहत 70 कोरोना फ्रंटलाइनर वैक्सीनेशन के लिए आगे आए। वहीं गुरुवार को मेडिकल कालेज नाहन,सिविल हास्पिटल राजगढ़, सीएचसी संगड़ाह में हुए कुल 323 के वैक्सीनेशन के टारगेट के तहत 162 कोरोना फ्रंटलाइनर का वैक्सीनेशन हुआ। वहीं सीएमओ सिरमौर डा. केके  पराशर ने सीएचसी संगडाह मे वैक्सीनेशन कार्यक्रम शिरकत करते हुए यहां पर कोविशील्ड का टीका लगवाया। वहीं सीएमओं सिरमौर डा. केके  पराशर ने बताया कि कोविशील्ड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 923 कोरोना फ्रंटलाइनर को एसएमएस भेजकर सूची के तहत टीकाकरण के लिए टारगेट पर रखा है जिसके तहत 474 का वैक्सीनेशन हो चुका है। वहीं छूट गए फ्रंटलाइनर को दोबारा टीकाकरण दूसरे चरण में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि औसतन 51 प्रतिशत वैक्सीनेशन सिरमौर जिला में दर्ज हुई है। वहीं कोविशील्ड के माइनर बुखार एव दर्द के अलावा कोई भी रिएक्शन मामला दर्ज नहीं हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App