विजय ठाकुर ने दिया एक लाख का चेक

By: Jan 23rd, 2021 12:21 am

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत 25 को निकलेगी विशाल शोभायात्रा

 दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बिलासपुर

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत जिला बिलासपुर में 25 जनवरी को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो कि घुमारवीं के डंगार से शुरू होकर बिलासपुर जिला मुख्यालय पर आकर संपन्न होगी। यह शोभायात्रा सुबह 11 बजे डंगार से घुमारवीं, भगेड़, कंदरौर व चांदपुर से होते हुए बिलासपुर शहर की परिक्रमा करने के बाद लुहणू मैदान में पहुंचेगी। जहां प्रांत कार्यवाहक किस्मत कुमार उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। यह जानकारी जिला संघ चालक बिलासपुर सोहन सिंह ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि निधि समर्पण अभियान के तहत जिला में एक हजार टोलियां बनाई गई हैं, इसमें करीब पांच हजार ग्राम सेवक शामिल होंगे।

जो घर-घर जाकर लोगों से ऐच्छिक निधि के लिए संपर्क करेंगे। शुक्रवार को बिलासपुर के संघ कार्यालय में शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक भी आयोजित की गई। इस दौरान अधिवक्ता विजय ठाकुर ने एक लाख रुपए का चेक व वाल्मीकि समुदाय के प्रधान अशोक कुमार ने 1100 रुपए का दान मंदिर निर्माण के लिए दिया। वहीं, जिला अभियान प्रमुख शिव नड्डा ने बताया कि 25 जनवरी को एक झांकी बरठीं से निकलेगी और निहारी में डंगार से निकलने वाली मुख्य शोभायात्रा में शामिल होगी। जबकि, झंडूता निकली झांकी भगेड़, बरमाणा से निकली झांकी कंदरौर और ब्रहमपुखर से निकलने वाली झांकी बामटा में मुख्य शोभायात्रा में सम्मिलित होगी। इस अवसर पर जिला अभियान प्रमुख शिव नड्डा, जिला कार्यवाहक अनिल कुमार, समाजसेवी कुमार चंदेल व नरेंद्र खन्ना आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App