विनय भारद्वाज, पुष्पेंद्र कौशिक को अवार्ड

By: Jan 10th, 2021 12:08 am

सर्वश्रेष्ठ पब्लिक हैल्थ डेंटिस्ट का इनाम

नगर संवाददाता — शिमला

शिमला के राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय व चिकित्सालय के पब्लिक हैल्थ डेंटिस्ट विभाग के आचार्य व विभागाध्यक्ष डा. विनय भारद्वाज को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पब्लिक हैल्थ डेंटिस्ट पुरस्कार-2020 से नवाजा गया है। नेशनल हैल्थ प्रोफेशनल अवार्ड के लिए चयनित होने के बाद पब्लिक हैल्थ डेंटिस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इस सम्मान से नवाजा गया व सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह दिया गया। यह चयन शैक्षणिक उपलबधियों, शोध पत्र प्रकाशन व आम जनमानस को मुंह व दांतों की विभिन्न बीमारियों के  बारे में जागरूक करने को लेकर दिया गया। डा. विनय भारद्वाज ने मुंह और दांतों की बीमारियों के लक्षण, कारण, उपचार, रोकधाम व इनका बीमारियों संबंध विषयों के ऊपर शोध करके 90 से अधिक शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित किए हैं।

एजुकेशन एक्सिलेंस का पाया खिताब

निजी संवाददाता — दाड़लाघाट

पुष्पेंद्र कौशिक को उत्कृष्ट शिक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार एजुकेशन एक्सिलेंस अवार्ड-2020 के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार शिक्षा प्रणाली में सुधार व नवाचारों के सफल प्रयोग व कार्यान्वयन हेतु उनके असाधारण व उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है। बातल गांव से संबंध रखने वाले पुष्पेंद्र कौशिक वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणागुघाट में अंग्रेजी के प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय संस्था काइट्स क्राफ्ट प्रोडक्शन द्वारा उन शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है, जिन्होंने छात्रों के लिए असाधारण समर्पण का प्रदर्शन करते हुए और शिक्षा क्षेत्र के सुधार में योगदान दिया है। इस पुरस्कार का उद्देश्य आज के शिक्षा के बदलते परिदृश्य में शिक्षा के पहलुओं व नवाचार के माध्यम से शिक्षण करने वाले शिक्षकों व संस्थाओं को सम्मानित करना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App