पुखर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करूंगा

By: Jan 22nd, 2021 12:20 am

स्टाफ रिपोर्टर- दौलतपुर चौक

नगर पंचायत दौलतपुर चौक के चेयरमैन के पद पर इस बार ताजपोशी वार्ड नंबर के पार्षद एवम आर्मी से सेवानिवृत्त धर्मजीत सिंह की हुई है, जो कि नगर पंचायत को एक नई पहचान देने में जुट गए हैं। 2018 में मनोनीत पार्षद बने धर्मजीत सिंह इस बार 79 मतों से विजयी होकर पार्षद बनने के पश्चात सीधे चेयरमैन की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं वो भी सर्वसम्मति से। सितंबर 4,1962 को जन्मे धर्मजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय सूबेदार मेहर चंद की हायर सेकेंडरी तक कि पढ़ाई 1977 में संपन्न हुई। कुछ समय तक घर के काम में हाथ बंटाने के पश्चात जनवरी 1978 में सेना जैक राइफल में भर्ती हो गए और 20 वर्षो के सेवाकाल के वाद सेवानिवृत्त हुए। धर्मजीत सिंह ने बताया कि उसके वाद वो जापान चले गए और अढ़ाई वर्ष वहां गुजारने के पश्चात वापिस वतन लौटे।

घर वापिस आकर लोकसेवा करते रहे। फिर 2005 में भाजपा के बूथ कमेटी अध्यक्ष बने और तब से लेकर अब तक उस पद पर विराजमान हैं। उन्होंने बताया वर्ष 2014 में दौलतपुर चौक ग्रामीण एवं पहाड़ी क्षेत्र के हितों को बुलंद करने के लिए गठित किये गए संयुक्त मोर्चा में उन्हें काम करने और नेतृत्व प्रदान का मौका मिला और इसी के चलते 2018 में उन्हें पार्षद मनोनीत किया गया। उन्होंने मनोनीत पार्षद के रूप में उन्होंने तीन लाख रुपये ऐतिहासिक एवं 200 वर्ष पुराने पुखर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करवाया, ताकि लोग जहां आकर विश्राम कर सके अथवा टहल सकें। इसके शहरी आवास योजना के अंतर्गत लगभग 80 गरीब परिवारों को मकान दिलाए। उन्होंने जैसे वो जनता के आशीर्वाद से चेयरमैन की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं तो वो सबसे पहले भद्रकाली गांव में  पांच कनाल भूमि पर 18 लाख रुपए की लागत से बनाई गई गोशाला का संचालन कमेटी बनबाकर शुरू करवाएंगे। इसके इलावा कुआं माता मंदिर एवं 200 वर्ष पुरानी पुखर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु पहल करेंगे। इसके अलावा वार्ड नंबर-एक में जर्जर हालात में पड़ी सराय को हटाकर वहां मल्टीपर्पज हाल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं पार्किंग स्थल रूप में विकसित करवाऊंगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App