ऊना के बरनोह में 17 झुग्गियां जलकर राख, छह लाख का नुकसान, बिलख-बिलख रोए प्रवासी

By: Feb 9th, 2021 3:11 pm

ऊना — ऊना मुख्यालय के साथ लगते बरनोह में प्रवासी मजदूरों की 17 झुग्गियां जलकर राख हो गई। आग लगने से प्रवासी मजदूरों का सारा घरेलू सामान, बिस्तर, कपड़े, राशन, बरतन सहित नकदी जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन दलबल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू तो पाया, लेकिन खड़पोश से बनी 17 झुग्गियां जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। साथ लगती झुग्गियां फायर ब्रिगेड ने बचा ली हैं।

आग लगने से प्रवासी मजदूरों का करीब छह लाख का नुकसान हुआ है। खून पसीने से कमाई जल गई है। अपने आशियाने जलने के बाद प्रवासी बिलख-बिलख रो रहे थे। जिसे देख हर किसी का दिल पसीज रहा था। फायर ब्रिगेड के अधिकारी नितिन धीमान ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App