पांच दिन बाद कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी, अब कैसे हैं हालात, जानें यहां

By: Feb 23rd, 2021 12:40 pm

नई दिल्ली — देश में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते नए मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनामुक्त होने वालों की अपेक्षा नए मामले कम रहने से पांच दिन बाद सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 17 लाख 45 हजार 552 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10,584 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 16 हजार से अधिक हो गया है।

इस दौरान 13,255 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ सात लाख 12 हजार 665 हो गई है। इससे सक्रिय मामलों में भी पांच दिन बाद 2,749 की गिरावट हुई और इनकी संख्या अब एक लाख 47 हजार 306 रह गई है। इससे पहले 17 फरवरी को सक्रिय मामलों में कमी हुई थी। पिछले 24 घंटों के दौरान 78 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 463 हो गया।

देश में रिकवरी दर घटकर 97.24 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.34 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है। देश का दक्षिणी राज्य केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है हालांकि सक्रिय मामले 2841 कम हुए हैं और सबसे अधिक 5037 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राज्य में सक्रिय मामले घटकर 55,752 रह गए हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.77 लाख हो गया है, जबकि 16 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4105 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 157 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 54,306 हो गई है।

राज्य में 5035 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.99 लाख हो गई है, जबकि 18 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,806 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले घटकर 1041 रह गए हैं, वहीं एक मरीज की मौत से अब तक मरने वालों की संख्या 10,901 हो गई है, जबकि 6.26 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App