आप के तीन सांसद दिनभर के लिए निष्काषित, किसानों के मुद्दे पर कर रहे थे हंगामा

By: Feb 3rd, 2021 12:00 pm

नई दिल्ली — किसानों के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के तीनों सांसद संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एनडी गुप्ता को बुधवार को दिन भर के लिए निष्कासित कर दिया गया। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शून्यकाल काल के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा कराने प्रयास किया तो आप के संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एनडी तिवारी अपनी सीटों पर खड़े होकर नारे लगाने लगे।

उन्होंने ‘कृषि कानूनों को रद्द करो’ के नारे लगाए। श्री नायडू ने कहा कि अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ही किसानों के मुद्दे पर बहस करने की सहमति बन चुकी है। ऐसे में इन सदस्यों का सदन की कार्रवाई को बाधित करना अनुचित है। ये लोग वास्तव में किसानों के मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने तीनों सदस्यों से शांत होने और सदन की कार्रवाई चलने देने का अनुरोध किया, लेकिन इस पर भी तीनों सांसद नारे लगाते रहे।

इसके बाद श्री नायडू ने तीनों सांसदों को नियम 255 के तहत सदन की कार्रवाई से बाहर करने की चेतावनी दी, लेकिन सदस्यों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा और वे नारे लगाते रहे। इस पर सभापति ने कहा कि इन तीनों सदस्यों को सदन की कार्रवाई से दिनभर के लिए बाहर कर रहे हैं और उन्होंने तीनों सदस्यों को दिन भर के लिए सदन से बाहर जाने का आदेश दिया और सदन की कार्रवाई 9:30 बजे पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी।

सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करें सदस्य

नई दिल्ली — राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में सदस्यों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि इसे सदन की अवमानना माना जाएगा। श्री नायडू ने बुधवार सुबह सदन की कार्रवाई शुरू करते हुए सदस्यों से कहा कि सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि कुछ सदस्य सदन में मोबाइल फोन से कार्रवाई का वीडियो बना रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर वितरित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल वर्जित है। उन्होंने सदस्यों से सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि यह सदन की नियमावली के विपरीत है। जो सदस्य ऐसा करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सदस्य के इस कृत्य को इसे सदन की अवमानना माना जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App