बिंदल बोले, जल संरक्षण में पंचायतों की अहम भूमिका

By: Feb 24th, 2021 12:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल जैसे खूबसूरत प्रदेश में पर्यावरण और जल संरक्षण में पंचायतों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रकृति को शुद्ध रखने और स्थानीय स्तर पर स्वच्छता सुनिश्चित करने में पंचायत स्तर पर चुने हुए प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि गांव और पंचायत स्तर पर जो भी पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण के कार्य हो रहे हैं, उसमें पंचायत प्रतिनिधि और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को अपना ओर अधिक योगदान देना चाहिए।

डा. बिंदल मंगलवार को नाहन के बचत भवन में विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित, स्त्रोत स्थिरता एवं जलवायु तन्यक वर्षा आधारित एकीकृत विकास परियोजना की सिरमौर इकाई द्वारा एक दिवसीय परियोजना के प्रति जागरूकता शिविर में बतौर मुख्यातिथि प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर के अलावा परियोजना की ओर से सहायक परियोजना अधिकारी ईश्वर शर्मा तथा काकू राम चौहान, सामाजिक प्रसार अधिकारी रीना शर्मा सहित परियोजना के अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App